सेंट्रल रेलवे में युवाओं के लिए 2562 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इसके लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और ना ही कोई इंटरव्यू होगा।
Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा सेंट्रल रेलवे में युवाओं के लिए 2562 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। सेंट्रल रेलवे, मुंबई अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। रेलवे के इस भर्ती में विभिन्न डिविजन/वर्कशॉप और यूनिट के लिए अलग-अलग ट्रेड के पद शामिल हैं। इस पद के लिए आवेदक को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। आवेदक को 22 जनवरी, 2020 से पहले आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए एक खास बात यह भी है कि इसके लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और ना ही कोई इंटरव्यू होगा। उम्मीदवार का चयन 10वीं मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। नीचे पढ़ें भर्ती से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां-
कितना आवेदन शुल्क (Application Fees) देना होगा:
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी को 100 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे, जिसका भुगतान आवेदक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकता है। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे होगा चयन (Selection Process):
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिस आवेदक का अंक ज्यादा होगा उन आवेदकों को पहले मौका मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) क्या है?:
Railway Recruitment 2020
उम्मीदवार इसको ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर उम्मीदवार को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकेंगे-
रेलवे का नया नियम बिना टिकट भी कर सकते ट्रैन में सफर
सबसे पहले उम्मीदवार को इस पद की भर्ती वाले आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना होगा। वेबसाइट पर उन्हें रजिस्ट्रेशन करने को मिलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद फॉर्म को भरना होगा (सभी कॉलम ध्यान से और सही सही भरें)। अब उम्मीदवार को अपने सभी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। फोटो साइज 20 से 70 केबी एवं हस्ताक्षर साइज 20 से 30 केबी में होना चाहिए। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर अपना आवेदन पूरा करना होगा।
याद रहे: आवेदन का एक प्रिंट जरूर ले लें।
कौन कौन से दस्तावेज मान्य होंगे:
- 10th क्लास का सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 जनवरी, 2020
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।
जय हिन्द, जय भारत !
0 Comments