Subscribe Us

header ads

जानिए 2020 के पहले स्मार्टफोन Vivo S1 Pro के बारे में, क्या है इसमें खास ?


Vivo S1 Pro Specification: टीज़र के अनुसार इस नए स्मार्टफोन का लुक बहुत ही अलग और अच्छा है। इसमें रियर कैमरा डायमंड के शेप में दिया हुआ है। यह फ़ोन 4 कैमरों के साथ आने वाला है जिससे इसके पिक्चर की क्वालिटी बहुत बढ़ जाएगी।


Smartphone, नए साल में स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो (Vivo) ने ट्विटर के जरिये अपने नए स्मार्टफोन Vivo S1 Pro के बारे में खुलासा किया है। ट्वीटर पर इस नए फ़ोन का टीज़र रिलीज़ करते हुए कंपनी ने बताया की यह स्मार्टफोन भारत में नए साल के अवसर पर 4 जनवरी को लॉन्च होगा। सूत्रों से पता चला है की इस फ़ोन को यूजर अमेज़न (amazon) की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। टीज़र के अनुसार इस नए स्मार्टफोन का लुक बहुत ही अलग और अच्छा है। इसमें रियर कैमरा डायमंड के शेप में दिया हुआ है। यह फ़ोन 4 कैमरों के साथ आने वाला है जिससे इसके पिक्चर की क्वालिटी बहुत बढ़ जाएगी। यूजर को यह फ़ोन बहुत ही पसंद आएगा। आप इसकी झलक कंपनी के द्वारा रिलीज़ किये गए टीज़र में देख सकते हैं। अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
देखें Vivo S1 Pro का फुल स्पेसिफिकेशन : सबसे पहले हम बात करते हैं इस फ़ोन के डिस्प्ले की। जानकारी के मुताबिक फोन में फुल-एचडी प्लस रेसोलूशन सपोर्ट के साथ 6.38 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। रेसोलुशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2340 pixels को सपोर्ट करेगा। इसमें नॉच डिस्प्ले होगा और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर होगा।

Nokia ने 3 कैमरेवाला बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है।

Display: 6.38 inch नॉच डिस्प्ले
Resolution: 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio


Vivo S1 Pro Specification

अगर प्लेटफार्म की बात कि जाये तो ये फ़ोन Android 9.0 (Pie); Funtouch 9.2 और क्वालकॉम SDM665 स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आएगा। स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर इस फ़ोन को और ज्यादा तेज़ बना देगा।
OS: Android 9.0 (Pie); Funtouch 9.2
Chipset: Qualcomm SDM665 Snapdragon 665

आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है की यह फ़ोन 8 जब RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा और इस फ़ोन को microSD का यूज़ करके 256 GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Card slot: microSD, up to 256 GB (uses shared SIM slot)
Internal Storage: 128 GB, 8 GB RAM

कैमरे की बात की जाए तो फोन में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल सेंसर डायमंड-शेप क्वाड कैमरा सेटअप के साथ दिए गए हैं। फ्रंट की बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Vivo S1 Pro Specification

Quad Camera: 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Features: LED flash
Selfie Camera: 32 MP

इस फ़ोन में 4500 mAh की दमदार नॉन-रिमूवल बैटरी दी गयी है, जिसमें 18 वॉट फास्ट-चार्जिग सपोर्ट दिया गया है। बताया गया है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Battery: Non-removable Li-Po 4500 mAh battery
Charging: Fast battery charging 18 W

यह स्मार्टफोन फ़िलहाल मार्केट में दो अलग अलग कलर्स में उपलब्ध होंगे।
Colors: Knight Black, Fancy Sky

अगर हम इस फ़ोन के बजट की बात करें तो इस फ़ोन की कीमत लगभग 22000 रूपये होनी चाहिए लेकिन कंपनी की तरफ से इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। अगर 22000 में यह फ़ोन मार्केट में आता है तो इस रेंज में यह दूसरे कंपनी के स्मार्टफोन को जरूर टक्कर दे सकता है।

Price: INR 22000/- (Approx)

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।

जय हिन्द, जय भारत !

Post a Comment

0 Comments