Railway New Rule For Without Ticket Passenger: क्या आप जानते हैं की अगर आपके पास टिकट नहीं है तो भी आप ट्रैन में यात्रा कर सकते हैं? क्या आप जानते हैं की आप ट्रैन में प्लेटफार्म टिकट के साथ भी यात्रा कर सकते हैं?
वैसे तो हम ट्रेन में बचपन से सफर करते आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे नियम है जिसके बारे में हमें कुछ पता हीं नहीं है। क्या आप जानते हैं की अगर आपके पास टिकट नहीं है तो भी आप ट्रैन में यात्रा कर सकते हैं? क्या आप जानते हैं की आप ट्रैन में प्लेटफार्म टिकट के साथ भी यात्रा कर सकते हैं?
नियम कहते हैं कि अगर आपको कुछ इमरजेंसी है जिसकी वजह से ट्रेन पकड़नी है और आपके पास टिकट नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रैन में चढ़ जाइये। लेकिन फिर जल्दी से जल्दी T.T से सम्पर्क कीजिए और जहाँ जाना है वहां का टिकट कटवाइए। ऐसा भी हो सकता है सीट ना होने की वजह से T.T आपको रिज़र्व सीट ना दे पाए, लेकिन आगे सफर करने से कोई भी T.T आपको रोक नहीं सकता। ऐसे में पैसेंजर को 250 पेनालिटी और जिस डिब्बे में सफर कर रहें है उसके हिसाब से डेस्टिनेशन तक का किराया देना होगा।
जरूर पढ़ें: आम जनता के द्वारा झूठे नेताओं के कारण देश में फैली अराजकता की समीक्षा
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप एडवेंचर के तहत प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा करने लगे, अगर T.T को इसकी जरा सी भी भनक लग गयी की आप किसी इमरजेंसी के कारन नहीं बल्कि एडवेंचर के लिए बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो आप पर फाइन भी लग सकता है। ये फाइन 1200 रूपये या उससे जायदा भी हो सकता है या 6 महीने की कैद हो सकती है या फिर दोनों भी हो सकती है। तो इस तरह प्लेटफॉर्म टिकट आपको ट्रैन मिस नहीं करने देगी।
ट्रैन छूटने के बाद भी मिलेंगे पैसे करना होगा ये काम:
Railway New Rule For Without Ticket Passenger
वैसे अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन में मिस होने के बाद लोग परेशान हो जाते है की ट्रैन छूट गई और पता नहीं पैसा भी रिटर्न मिलेगा या नहीं। लेकिन ट्रैन मिस होने पर आपको रिफंड मिल सकता है बस आपको TDR फाइल करनी होगी मतलब TDR भरना होगा। TDR भरने के बाद आपको आपके बेस फेयर का 50% रिफंड क्लेम करना होता है। लेकिन ये काम एक टाइम लिमिट में करे तो बेहतर होगा।
यही नहीं अगर आपकी ट्रैन छूट भी गयी हो तो T.T आपकी सीट अगले दो स्टेशन तक किसी को अलॉट भी नहीं कर सकता। अगले दो स्टेशन पर ट्रेन से पहले पहुँच कर आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं। ध्यान रखें अगर आप अगले दो स्टेशन पर पहले नहीं पहुंचे तो T.T आपकी सीट आरएसी टिकट वाले को अलॉट कर सकता है।
आप इन सब नियम को अगर जान जाते है तो इसके तहत आपको ट्रैन में यात्रा करने में आसानी होगी। ट्रैन के छूट जाने पर भी आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं होगी।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।
जय हिन्द, जय भारत !
0 Comments