Subscribe Us

header ads

तीसरी बार बदला राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के फिल्म का नाम

आपको बता दूँ की राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'रूही आफ्जा (Roohi Afza)' अपने नाम को लेकर बहुत सुर्खियों में है। इस फिल्म के एनाउंस के समय इसका नाम 'रूह अफ्जा (Rooh Afza)' रखा गया था।


Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor movie, नए साल के अवसर पर सभी निर्देशक और अभिनेताओं ने अपने आने वाले फिल्मों की एक एक झलक पेश की है। इस झलक से वो अपने प्रशंषकों को ये बताना कहते है की उनकी कौन कौन सी फिल्म साल 2020 में आने वाली है। इन्हीं सब में से एक फिल्म है राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आने वाली फिल्म "रूही आफ्ज़ा (Roohi Afza)"।
हालाँकि आपको बता दूँ की राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'रूही आफ्जा (Roohi Afza)' अपने नाम को लेकर बहुत सुर्खियों में है। इस फिल्म के एनाउंस के समय इसका नाम 'रूह अफ्जा (Rooh Afza)' रखा गया था, फिर फिल्म का नाम 'रूही आफ्जा (Roohi Afza)' कर दिया गया। वहीं अब नए साल की शुरुआत में एक बार फिर फिल्म का नया नाम सामने आने से यह फिल्म चर्चा में है। इस फिल्म का नाम बार बार बदला जा रहा है। इतने बदलाव के बाद तो लगता है की कहीं इस फिल्म के सारे स्टार कास्ट ही असली नाम न भूल जायें।

ऑस्ट्रेलिया में आग ने लिया भयंकर रूप, लोगों को जगह खाली करने के आदेश

हाल ही में बॉलीवुड के सभी मेकर्स द्वारा साल 2020 में रिलीज होने वाली फिल्मों का एक वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पे शेयर किया गया है। जिसमें 'आजकल', 'इंग्लिश मीडियम', 'मिमि' जैसी सभी आगामी फिल्मों के साथ इस फिल्म का एक LOOK भी नजर आया। लेकिन इस फिल्म के नए नाम ने सभी को चौंका दिया। क्योंकि यहां फिल्म का नाम 'रूही आफ्जा (Roohi Afza)' नहीं बल्कि 'रूही अफसाना (Roohi Afzana)' बताया गया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ वीडियो आप भी देखें:
 
View this post on Instagram
 
A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) on

फिल्म के नाम में क्यों किया गया बदलाव:

  Rajkumar Rao and Janhvi Kapoor movie

इस फिल्म के पोस्टर्स में तीनों स्टार्स का एक लुक नजर आ रहा है जिसमें राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, और वरुण शर्मा डरे हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक जैसी चर्चा है, यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में दो किरदारों में नजर आएंगी-रूही और अफसाना। शायद इसी वजह से फिल्म के नाम में एक बार फिर से बदलाव किया गया है।

रेलवे का नया नियम बिना टिकट भी कर सकते ट्रैन में सफर

दिनेश विजान जो इस फिल्म के मेकर्स हैं, इसके पहले भी वो इस तरह की फ़िल्में बना चुके हैं। "स्त्री" फिल्म इन्हीं फिल्मों में से एक है। 'स्त्री' के मेकर दिनेश विजान इस फिल्म से एक बार फिर हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं। 'स्त्री' में भी लीड हीरो के तौर पर राजकुमार राव को काफी पसंद किया गया था वहीं अब यह दूसरा मौका होगा जब राजकुमार हंसाएंगे भी और डराएंगे भी।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेजट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।

जय हिन्द, जय भारत !

Post a Comment

0 Comments