अब्दुल अपने उपर लगे 7 लाख के भारी भरकम जुर्माने से बिलख बिलख रो रहा था। तभी योगी जी ने उसके सर पर हांथ फेरा और कहा, पगले सब तोड़ फोड़ तू अकेला तो नहीं न कर रहा था। मगर फोटो बस तेरी साफ आयी है।
CAA और NRC को लेकर पुर देश में आराजकता फैली हुई है और पुरे देश में हिंसा जैसी माहौल बानी हुई है। कुछ लोग इसके समर्थन में रैली कर रहें हैं तो वहीँ कुछ लोग इसके खिलाफ उतारकर देश में हिंसा फैला रहें हैं। देश में अगर कोई राज्य सबसे ज्यादा इसके चपेट में आया है तो वह है उत्तर प्रदेश। लेकिन हम जो कहानी आपसे साँझा करने जा रहे हैं ये बस हास्यपद के लिए है, इसका किसी से कोई सम्बन्ध नहीं हैं।
Just Joking- Yogi Ji Recognized all protestors, CAA और NRC के विरोध में शहर में हिंसा फ़ैलाने वाला और सार्वजनिक सामानों का नुकसान करने वाला अब्दुल अपने उपर लगे 7 लाख के भारी भरकम जुर्माने से बिलख बिलख रो रहा था। तभी योगी जी ने उसके सर पर हांथ फेरा और कहा, पगले सब तोड़ फोड़ तू अकेला तो नहीं न कर रहा था। मगर फोटो बस तेरी साफ आयी है। जो साथ में तोड़ रहे थे, उनका नाम बता। तेरे जुर्माना की रकम बट जाएगी और जुर्माना कम हो जाएगा।
Yogi Ji Recognized all protestors
आम जनता के द्वारा झूठे नेताओं के कारण देश में फैली अराजकता की समीक्षा
अब्दुल की आंखो में चमक🤔 आ गई वो चीख के बोला- मौलाना सादिक, रिज़वान, आफताब, सुहैल, नसीम, करीम, मौलाना फजलू and 500 hundred other ।
योगी जी😄 मुस्कराए:- शाबास! अब तेरा जुर्माना 1395 हो गया। कुछ और नाम याद आए तो वह भी बताना, जुर्माना राशि और घट जाएगा।
अब्दुल की आंखो में फिर से चमक🤔 आ गई और चीख के बोला:- अब्बू एंड my 10 brother with होल मोहल्ला ।
योगी जी शाबास अब तुम्हारा जुर्माना बस 500 रुपया है भर और भाग।
अब्दुल योगी सरकार की जय करता हुआ घर गया तो देखा, पूरा मोहल्ला मौलाना सादिक के साथ जुरमाना भरने थाने जा रहा था।😂🤣
बोलो जय श्री राम🚩
आपको यह मज़ाक भरा पोस्ट कैसा लगा हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।
जय हिन्द, जय भारत !
0 Comments