Subscribe Us

header ads

Yuzvendra Chahal का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

युजवेंद्र चहल पहले शतरंज के खिलाड़ी थे, जिन्होंने जूनियर स्तरों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। चहल को 2011 के IPL में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया।


Yuzvendra Chahal Career, युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के एक आक्रामक लेगस्पिनर गेंदबाज़ हैं। चहल पहली बार 2009 में नेशनल अंडर -19 कूचबिहार ट्रॉफी में 34 विकेट लिए थे और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। युजवेंद्र चहल के बारे में शायद ही किसी को पता होगा की चहल पहले शतरंज के खिलाड़ी थे, जिन्होंने जूनियर स्तरों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। चहल ने उसी वर्ष हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में क्रिकेट में पदार्पण किया और 2011 के IPL में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया, हालांकि चहल अपना पहला IPL मैच 2013 में खेले थे।

Kuldeep Yadav का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

मुंबई इंडियंस ने उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं दिया और 2014 में उन्हें अपने टीम से रिलीज़ कर दिया जिसके बाद Royal Challengers Bangalore ने उन्हें IPL की नीलामी में अपने टीम में शामिल कर लिया। चहल ने UAE में सीज़न की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन एक बार जब IPL टूर्नामेंट भारत लौटा, तो उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन एक किफायती गेंदबाज़ के तौर पर वो हमेशा अपनी में शामिल रहते है।
आइये देखते है अभी पोस्ट लिखे जाने तक युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal Career) कैसा रहा है।

युजवेंद्र चहल का One-day करियर

Yuzvendra Chahal Career Yuzvendra Chahal Career

युजवेंद्र चहल ने अंतराष्ट्रीय One-day क्रिकेट की शुरुआत ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) स्टेडियम से साल 2016 में 11 जून को ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ किया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल बहुत हीं किफायती साबित हुए थे और 10 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। यह मैच India 9 विकेट से जीत गयी थी।

Robin Uthappa का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

युजवेंद्र चहल ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय One-day मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ साल 2020 में 11 फ़रवरी को खेला था। यह मैच बे ओवल (Bay Oval) स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और 1 मेडेन ओवर भी किया था। यह मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) 5 विकेट से जीत गयी थी।
Batting Career
 MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
ODI529349188.178458.3300070
Bowling Career
 MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
ODI525127792351916/426/425.0825.8430.5420

युजवेंद्र चहल का T20I करियर

Yuzvendra Chahal Career Yuzvendra Chahal Career

युजवेंद्र चहल ने अपने अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट की शुरुआत ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) स्टेडियम से साल 2016 में 18 जून को ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ किया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल थोड़े महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हीं हासिल किया था। यह मैच ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) 2 रन से जीत गयी थी।

India का T20I मैच में उच्चतम और निम्नतम स्कोर (Highest & Lowest Score)

युजवेंद्र चहल ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय T20 मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ साल 2020 में 02 फ़रवरी को खेला था। यह मैच बे ओवल (Bay Oval) स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में इंडिया (India) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। यह मैच इंडिया (India) 7 रनों से जीती थी।
Batting Career
 MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
T20I4242532.51145.4500000
Bowling Career
 MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
T20I42429811339556/256/258.1924.3517.8410

युजवेंद्र चहल का IPL करियर

Yuzvendra Chahal Career Yuzvendra Chahal Career

युजवेंद्र चहल ने अपने IPL करियर की शुरुआत Mumbai Indians की तरफ से खेलते हुए Kolkata Knight Riders के खिलाफ साल 2013 में किया था। यह मैच Apr 24, 2013 को Kolkata के Eden Gardens Stadium में खेला गया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन दिए थे और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। हालांकि यह मैच मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीत गयी थी।

“अलख निरंजन” का असली मतलब क्या होता है?

युजवेंद्र चहल ने IPL का अंतिम मैच Royal Challengers Bangalore की तरफ से Sunrisers Hyderabad के खिलाफ May 04, 2019 को Bengaluru के M।Chinnaswamy Stadium में खेला था। इस मैच में वो Royal Challengers Bangalore तरफ से खेलते हुए काफी किफायती गेंदबाज़ी किये थे और 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किये थे। यह मैच Royal Challengers Bangalore 4 Wickets से जीता था।
Batting Career
 MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL841492144.24843.7500000
Bowling Career
 MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
IPL8483178723181004/254/257.7823.1817.87 0
युजवेंद्र चहल का बल्लेबाज़ी और छेत्ररक्षण औसत (Batting & Fielding Average)
 MatInnsNORunsHSAveBFSR100504s6sCtSt
ODIs52934918*8.168458.330070150
T20Is424253*2.501145.45000090
First-class314710324428.75108429.8800382110
List A102371625324*12.0443158.7000251250
T20s172301855104.589856.120010470

युजवेंद्र चहल का गेंदबाज़ी औसत (Bowling Average)

 MatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10
ODIs525127792351916/426/4225.835.0730.5220
T20Is42429811339556/256/2524.348.1817.8210
First-class314854632790846/448/11233.213.0665.0320
List A10298493739351506/246/2426.234.7832.9340
T20s172170362145681896/256/2524.167.5619.1410

आपको Yuzvendra Chahal Career की यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेजट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।

Post a Comment

0 Comments