Subscribe Us

header ads

आखिर क्यों दी जाती है लड़कियों को अंडरगारमेंट में चम्मच रखने की सलाह।


स्वीडन देश में लड़कियों को एक नायब तरीका बताया गया जिससे वो अपनी सुरक्षा कर सकें और इन सब अपराध से बच सके।




Sweden, दुनिया भर में महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ रही है, भारत के अलावा अन्य देशों में भी महिलाएं असुरक्षित हैं, महिलाएं रेप, जबरदस्ती शादी, हत्या जैसे कई अपराधों की शिकार हो रही हैं । बहुत से देशों में महिलाओं की तस्करी अथवा अपहरण जैसे अपराध बहुत ही ज्यादा होते हैं।
अमीर देशों में लड़कियों की डिमांड बहुत ज्यादा होती हैं इसलिए बहुत से गरीब देश वहां की लड़कियों को डरा धमका कर अमीर देश में बेच देते हैं। अमीर देशों से खासकर अरब के शेख दूसरे देशों में आकर उधर की गरीब लड़कियों से शादी कर लेते हैं और अरब ले जाते हैं बदले में लड़की के मां बाप को एक रकम दे दी जाती हैं, परन्तु इसमें लड़की की रजामंदी नहीं होती है ।
ऐसा ही कुछ वाक्या कुछ दिन पहले पाकिस्तान में देखने को मिला था। वहां पर चीन के युवक आते थे और गरीब तबके की लड़कियों से शादी कर लेते थे फिर चीन में ले जाकर उन्हें वेश्यावृति में धकेल देते थे। एक देश से दूसरे देश ले जाने के पहले लड़की को धमका दिया जाता है और निगाह में रखा जाता है कि कहीं कंप्लेंट नहीं कर दे अथवा भाग नहीं जाए । वेश्यावृत्ति के लिए भी दूसरे देशों को लड़कियां सप्लाई की जाती हैं।
तुलसीदास जी ने अपने दोहे में स्त्रियों के बारे में कौन सी गोपनीय बातें बताई थी
लड़कियों को अपराध से बचने के लिए क्या सलाह दी जाती है:-


Why Spoon In Undergarments

इस दुनिया में एक देश ऐसा भी हैं जो अपने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही नायब तरीका अपनाया हैं। आईये हम बताते हैं यह देश कौन हैं।
यह देश है स्वीडन। स्वीडन में ऐसे अपराध बहुत ही ज्यादा बढ़ गए है। आये दिन वह पे ऐसी घटना सुनने को मिलती रहती है । ऐसे अपराध से बचने के लिए और अपने देश की लड़कियों को बचने के लिए वहां की सरकार ने एक नायब तरीका निकला है। स्वीडन में महिलाओं को सलाह दी गयी है की अगर उनके साथ ऐसा अपराध हो रहा है उन्हें डरा धमका कर दूसरे देश ले जाया जा रहा है तो वो अपने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपा कर रखें, यदि लड़कियों ने अंडरगारमेंट में धातु की चम्मच छुपाकर रखा होगा तो एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवेे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर से वह पकड़ी जाएंगी ।
ऐसी परिस्थिति में उन लड़कियों को अलग से कमरे में ले जाकर चेक किया जाएगा, जहां वह अधिकारियों को सब कुछ बता सकती हैं, कि उन्हें जबरन देश से बाहर ले जाया जा रहा है ।
महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करने वाली एक अधिकारी कटरीना ईडगार्ड ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने हैं।
हमारे ख्याल से स्वीडन के इस नयाब तरीके को बाकी देश की लड़कियों को भी अपनाना चाहिए ताकि वो ऐसे अपराध से खुद को बचा सकें।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेजट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।

Post a Comment

0 Comments