Subscribe Us

header ads

राजस्थान में अब तक 300 से ज्यादा बच्चों की मौत, जिम्मेदार कौन?

राजस्थान में अब तक लगभग 300 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। ये बेदर्द सरकार बच्चों की मौत पर अपनी उपलब्धि गिनवा रहें हैं। इन मासूम बच्चों के मौत का जिम्मेदार कौन है? इन माताओं का गोद उजर गया इसका जिम्मेदार कौन है?


Rajsthan Children Death, यह खबर बताते हुए बहुत हीं दुःख हो रहा है की राजस्थान में अब तक लगभग 300 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। कितनी माताओं का गोद उजर चूका है। और इससे भी ज्यादा दुःख तब होता है जब वहां की सरकार इन मासूमों की मौत पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही और नहीं तो वहां का बेदर्द मुख्यमंत्री ये गिनाता है कि राजस्थान के अस्पतालों में बच्चों की आईसीयू की स्थापना 2003 में मैंने हीं की थी और कोटा में भी बच्चों के आईसीयू की स्थापना हमने 2011 में की थी।

ये बेदर्द सरकार बच्चों की मौत पर अपनी उपलब्धि गिनवा रहें हैं। इन्हें इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं कि उन माँ पर क्या गुजर रही होगी जिनके आँचल से उसका नौनिहाल काल के गाल में समा गया। "कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक है। तो भी वहां के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार अभी भी इसके प्रति उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है।

जनता तो मरने के लिए हीं पैदा होती है:

Rajsthan Children Death

इन्हें बच्चों की मौत से ज्यादा अपनी कुर्सी की चिंता है ये इस्तीफा नहीं देंगे।बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों के मरने पर भी नीतीश कुमार ने इस्तीफा नहीं दिया था, ये भी नहीं देंगे और दें भी क्यों? इनके घर से कोई थोड़े हीं मरा है। जनता की मौत पर इन बेदर्द राजनीती करने वालों को क्या फर्क पड़ता है, जनता तो मरने के लिए हीं पैदा होती है। इनके बच्चों को तो एक खरोच भी आ जाये तो ये पूरा राज्य अपने सर पर उठा लेंगे।

आम जनता के द्वारा झूठे नेताओं के कारण देश में फैली अराजकता की

किन्तु उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माताओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं।"

इन बच्चों के मौत पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने कहा-

Rajsthan Children Death

​"यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘माओं’ से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।"

इन बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश के वर्तमान के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-


Rajsthan Children Death

"प्रियंका जी जो उत्तर प्रदेश में आ कर पीड़ितों की माताओं से मिल रही है इससे अच्छा रहता वो राजस्थान जाकर वहां पर उन माताओं से मिलें जिनकी गोद उजर गयी है।"

तुलसीदास जी ने अपने दोहे में स्त्रियों के बारे में कौन सी गोपनीय बातें बताई थी

वैसे एक आम जनता के तौर पर बोलू तो सच में कांग्रेस ने जितनी उत्तेजना उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को बदनाम करने में दिखाई है, राहुल जी और प्रियंका जी जिस तरह से उत्तर प्रदेश में CAA के खिलाफ सड़क पर उतर आये थे काश राजस्थान में ऐसा कर देते तो उन माताओं को जरूर सांत्वना मिलता जिनके कारण कांग्रेस सत्ता में आयी। आज पूरा राज्य और पूरा देश जानना चाहता है की इन मासूम बच्चों के मौत का जिम्मेदार कौन है? इन माताओं का गोद उजर गया इसका जिम्मेदार कौन है?

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेजट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।
जय हिन्द, जय भारत !

Post a Comment

0 Comments