Subscribe Us

header ads

9 जनवरी को लॉन्च होगा Realme का बजट फ़ोन 4 कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ

Realme Budget Phone: 9 जनवरी को पहली बार भारत में लांच होने वाला है Realme 5i। इस बेहतरीन फ़ोन के लांच की तारीख और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिये दी है।


Realme 5i will launch on 9 january, आपको तो पता हीं होगा रियलमी (Realme) ने जब से मार्केट में कदम रखा है कितने ही स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियों को मुँह की खानी परी है। एक पे एक स्मार्टफोन को मार्केट में सफलतापूर्वक बेचने के बाद रियलमी (Realme) नए साल में फिर से एक बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में लाने वाला है। इस नए स्मार्टफोन का लुक और फीचर इतना बढ़िया है की ऐसा माना जाने लगा है यह फ़ोन भी मार्केट में बहुत ज्यादा धूम मचाएगा।

रियलमी (Realme) के इस नए स्मार्टफोन का नाम है Realme 5i, यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को पहली बार भारत में लांच होने वाला है। इस बेहतरीन फ़ोन के लांच की तारीख और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिये दी है। रियलमी ने आने वाले फोन के कैमरा (quad camera phone), डिस्प्ले प्रोसेसर और बैटरी के बारे में बताया है, जिससे पता चला है कि फोन दमदार बैटरी और क्वाड कैमरे के साथ आएगा। आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से 9 जनवरी से खरीद सकते है। पढ़िए इस फ़ोन के पुरे डिटेल्स के बारे में।

जानिए 2020 के पहले स्मार्टफोन Vivo S1 Pro के बारे में, क्या है इसमें खास ?

देखें Realme 5i का फुल स्पेसिफिकेशन :

सबसे पहले हम बात करते हैं इस फ़ोन के डिस्प्ले की। फ्लिपकार्ट ने जैसी जानकारी दी है उसके मुताबिक फोन में Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ 6.52 इंच Mini Drop Fullscreen का डिस्प्ले दिया गया है। रेसोलुशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 720 x 1600 pixels को सपोर्ट करेगा।
Display: 6.52 inches IPS LCD capacitive touchscreen (~83।2% screen-to-body ratio)
Resolution: 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio
Protection: Corning Gorilla Glass

Realme 5i will launch on 9 january

अगर प्लेटफार्म की बात कि जाये तो ये फ़ोन Android 9.0 (Pie); और क्वालकॉम SDM665 स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आएगा। स्नैपड्रगन 665 प्रोसेसर इस फ़ोन को और ज्यादा तेज़ बना देगा। यह फ़ोन अभी Android 9.0 (Pie) को सपोर्ट करेगा लेकिन अधिकारिक जानकारी के अनुसार इसे Android 10.0 में अपग्रेड के लिए प्लान किया जायेगा।

Nokia ने 3 कैमरेवाला बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है।

OS: Android 9.0 (Pie); planned upgrade to Android 10.0
Chipset: Qualcomm SDM665 Snapdragon 665

Realme 5i will launch on 9 january

यह फ़ोन यूज़र्स के लिए मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफ़ोन का एक वेरिएंट 3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा तो वही दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा और इस फ़ोन को microSD का यूज़ करके 256 GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Card slot: microSD, up to 256 GB (dedicated slot)
Internal Storage: 32GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM

तुलसीदास जी ने अपने दोहे में स्त्रियों के बारे में कौन सी गोपनीय बातें बताई थी

अब करते हैं कैमरे की बात। कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में 4 रियर कैमरा दिया गया है जो यूज़र्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बढ़ने में मदद काएगा। इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड कैमरा का सेटअप आएगा। फ्रंट की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Quad Camera: 12 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Features: LED flash
Selfie Camera: 8 MP

Realme 5i will launch on 9 january

इस फ़ोन में 5000 mAh की दमदार नॉन-रिमूवल बैटरी दी गयी है, जिसमें 18 वॉट फास्ट-चार्जिग सपोर्ट दिया गया है। बताया गया है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी देखने को मिलेगा।

जानिए अंतिम संस्कार की एक अनोखी विधि के बारे में

Battery: Non-removable Li-Po 5000 mAh battery
Charging: Battery charging 10 W

यह स्मार्टफोन फ़िलहाल मार्केट में दो अलग अलग कलर्स में उपलब्ध होंगे।

Colors: Blue, Green

Realme 5i will launch on 9 january

अगर हम इस फ़ोन के बजट की बात करें तो इस फ़ोन की कीमत के बारे में कंपनी ने फ्लिपकार्ट के जरिये अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रियलमी (Realme) के और फ़ोन को देखा जाये तो अभी तक इस कमपनी के सारे फ़ोन बजट में ही आये हैं तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है की यह फ़ोन भी बजट में ही आएगा।

Price: ?

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेजट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।

जय हिन्द, जय भारत !

Post a Comment

0 Comments