WhatsApp support stops: यूज़र्स का सबसे पसंदीदा ऐप साल 2019 समाप्त होने के बाद कुछ स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप ने उन फोन के बारे में जानकारी दी है जिसमें 31 दिसंबर 2019 के बाद वॉट्सऐप नहीं चलेगा।
साल 2019 ख़त्म हो चूका है। सभी ने 2020 के आने की खुशियां भी मनाई होगी लेकिन आज हम जो खबर आपको बताने जा रहें हैं वो कुछ लोगों खुशियां छीन सकती है। हम बताने जा रहें हैं वॉट्सऐप (WhatsApp) के बारे में। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने, आज के समय में ऐसा शायद ही कोई मिले जिसके फ़ोन में वॉट्सऐप (WhatsApp) ना हो। लेकिन जैसा की वॉट्सऐप (WhatsApp) ने 2020 में फैसला लिया है की वो अपनी सर्विस कुछ स्मार्टफोन के लिए हमेशा के लिए बंद करने जा रहे हैं। वॉट्सऐप (WhatsApp) के उन यूज़र्स के लिए यह बुरी खबर हीं है जिनके स्मार्टफोन इन लिस्ट में आएंगे।
WhatsApp support stops
वॉट्सऐप (WhatsApp) के कुछ यूज़र्स के लिए बुरी खबर है। यूज़र्स का सबसे पसंदीदा ऐप साल 2019 समाप्त होने के बाद कुछ स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप ने उन फोन के बारे में जानकारी दी है जिसमें 31 दिसंबर 2019 के बाद वॉट्सऐप नहीं चलेगा। वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग (whatsapp blog) में लिखा कि विंडोज़ फोन (windows operating system phone) का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स इस साल के बाद से वॉट्सऐप यूज़ नहीं कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप ने इसी साल 1 जुलाई से Windows Phone के लिए अपडेट देना बंद कर दिया था।
जानिए 2020 के पहले स्मार्टफोन Vivo S1 Pro के बारे में, क्या है इसमें खास ?
WhatsApp support stops
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी सर्विस क्यों बंद की: कुछ हीं समय पहले WhatsApp ने कहा था कि अगर विडोंज़ फोन यूज़र्स अगर वॉट्सऐप का आनंद आगे भी उठाना चाहते हैं और बिना किसी रुकावट के इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले नया फोन खरीद ले क्योंकि वॉट्सऐप नए साल से विंडोज फ़ोन के लिए अपनी सुविधा पूरी तरह से बंद कर देगी। यानी कि 1 जनवरी से वॉट्सऐप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना बंद कर दिया है। वॉट्सऐप ने यह भी कहा था कि वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसका फोकस आने वाले सात सालों पर रहता है। तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर होता है, जिसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हों। इस बात की जानकारी WABetaInfo ने भी ट्वीट कर के दी है।
आप भी अगर विंडोज़ फोन (windows operating system phone) का इस्तेमाल करते हैं तो नए साल पर जल्द हीं कोई नया फ़ोन ले ले और अपने पसंदीदा एप्प का आनंद उठाये। आपको यह जानकारी कैसी लगीIn a few days, the support for Windows Phone devices ends. WABetaInfo and other websites have announced a UWP app in the past months. Obviously there isn't any release date. WhatsApp is programming an app from scratch, so it requires a lot of time.— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 28, 2019
हमारे फेसबुक पेज या ट्विटर हैंडल के जरिये हमें जरूर बताएं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, और लिंकडिन पेज से।
जय हिन्द, जय भारत !
0 Comments